ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा में पंजाबी सिंगर वीर दविंदर के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने सिंगर से पहले 5 लाख डॉलर, यानी करीब 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पैसे न मिलने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम आंडा बटाला बताया था।
19 दिन बाद घर पर बरसाईं गोलियां
धमकी के ठीक 19 दिन बाद बदमाशों ने सिंगर के घर को निशाना बनाया। हमलावरों ने घर पर कुल 7 राउंड फायरिंग की, जिनमें से 3 गोलियां कांच की दीवार को तोड़ते हुए सीधे बेडरूम तक पहुंच गईं। गनीमत यह रही कि घटना के समय सिंगर वीर दविंदर और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
पंजाबी आबादी वाले इलाके में वारदात
यह सनसनीखेज घटना कैलगरी के है-रेडस्टोन कॉमन इलाके में हुई है। यह इलाका पंजाबी मूल के लोगों की बड़ी आबादी के लिए जाना जाता है। फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
पुलिस ने की अपील, धमकियों से न डरें
कैलगरी पुलिस ने इस बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए लोगों से अपील की है कि वे फिरौती की धमकियों से न डरें। पुलिस ने साफ कहा है कि अगर किसी को भी फिरौती से जुड़ी कॉल या धमकी मिलती है, तो तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दें। पुलिस ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में फिरौती की रकम न दी जाए, क्योंकि इससे अपराधियों के हौसले और बढ़ते हैं।
आरोपी गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस फिलहाल आंडा बटाला और उसके गिरोह की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।