ख़बरिस्तान नेटवर्क : नवजोत कौर सिद्धू के बयान के बाद पंजाब में कांग्रेस की बीच घमासान चल रहा है। इसी घमासान के बीच अब नवजोत सिंह सिद्दू मुंबई से अमृतसर लौट चुके हैं। ऐसे मौके पर सिद्धू का आना सियासी गलियारों में काफी चर्चा का विषय बन गया है। देखना होगा कि सिद्धू अपनी पत्नी और कांग्रेस को लेकर क्या बयान देते हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है।
राजा वड़िंग और रंंधावा पर लगाए हैं आरोप
दरअसल नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि सीएम बनने के लिए 500 करोड़ रुपए की अटैची चाहिए। जिसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने उनके बयान की निंदा और कार्रवाई करते हुए राजा वड़िंग ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड होने के बाद भी वह चुप नहीं रही और उन्होंने राजा वड़िंग और सांसद सुखजिंदर रंधावा पर गंभीर आरोप लगाए।