ख़बरिस्तान नेटवर्क : अपनी आवाज़ से लोगों के दिलों को जीतने वाले सिंगर अरिजित सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग न करने का ऐलान किया है। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि उनकी आवाज़ के देश में करोड़ों फैंस थे। अचानक उनके इस फैसले ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया।
इंस्टा पर दी न गाने की जानकारी
अरिजीत ने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा लिखा, “हेलो, हैप्पी न्यू ईयर टू ऑल। मैं आप सभी का इतने सालों से प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं प्लेबैक सिंगर के रूप में कोई नया काम नहीं करूंगा। मैं इसे खत्म कर रहा हूं, यह एक शानदार सफर था।
सिर्फ बॉलीवुड प्लेबैक गाने नहीं गाएंगे
अरिजीत ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह पूरी तरह से संगीत से अलग नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह म्यूज़िक से जुड़े रहेंगे, अपने व्यक्तिगत और स्वतंत्र संगीत के प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे, और मौजूदा पेंडिंग कामों को पूरा करेंगे। इसका मतलब है कि कुछ रिकॉर्ड किए गए गाने 2026 में रिलीज़ हो सकते हैं, लेकिन अब कोई नया बॉलीवुड प्लेबैक प्रोजेक्ट वह स्वीकार नहीं करेंगे।
अरिजित ने इन गानों से बनाई अपनी अलग पहचान
बता दें कि अरिजीत सिंह का करियर 2005 में Fame Gurukul जैसे रियलिटी शो से शुरू हुआ और 2011 में उन्होंने फिल्म Murder 2 से प्लेबैक डेब्यू किया था। लेकिन 2013 में फिल्म Aashiqui 2 का Tum Hi Ho गीत उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना गया। उसके बाद उन्होंने Channa Mereya, Kesariya, Ae Dil Hai Mushkil, Hawayein जैसे कई हिट गानों को अपनी आवाज़ दी जो आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में बसे हैं।