पंजाब के युवा बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश जाते हैं, लेकिन कई बार यह सपना एक दर्दनाक हादसे में बदल जाता है। मानसा जिले के बुढलाडा विधानसभा क्षेत्र के गांव से ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आई है। कनाडा के एडमॉन्टन शहर में गोली लगने से दो पंजाबी युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, 22 साल के गुरदीप सिंह और गांव उदात सैदेवाला के 18 साल के रणवीर सिंह बेहतर भविष्य की उम्मीद में कनाडा गए थे। दोनों युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ एक दोस्त का जन्मदिन मनाने जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक गोलियां चला दीं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक गुरदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह ने बताया कि गुरदीप करीब ढाई साल पहले कनाडा गया था। उसकी पढ़ाई पूरी हो चुकी थी और वह वर्क परमिट पर जाने की तैयारी में था। परिवार को पहले कनाडा से फोन कॉल के जरिए घटना की जानकारी दी गई, जिसे उन्होंने शुरुआत में फर्जी समझा। बाद में वीडियो कॉल के माध्यम से पुष्टि हुई कि गुरदीप और रणवीर को गोली मार दी गई है और दोनों की मौत हो चुकी है।
परिजनों के अनुसार, दोनों युवक चार-पांच अन्य दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल होने के लिए कार में बैठने वाले थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। गुरदीप सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और शादीशुदा था। उसकी पत्नी भी जल्द ही कनाडा जाने वाली थी, लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया।
परिवार ने बताया कि कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। साथ ही हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। पीड़ित परिवारों ने भारत और पंजाब सरकार से अपील की है कि दोनों युवकों के शवों को जल्द से जल्द पंजाब लाने में मदद की जाए, ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।



