जालंधर के मॉडल हाउस इलाके में देर रात S7 Stylo Salon के बाहर जमकर हंगामा हुआ। एक महिला ने सैलून की मालकिन पर अपने पति के साथ अफेयर होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति को रंगे हाथों सैलून में पकड़ा, जिसके बाद उसने अपने भाई को मौके पर बुलाया और दोनों ने हंगामा किया।

महिला के भाई ने बताया कि यह मामला नया नहीं है दो महीने पहले भी उसकी बहन ने पति को सैलून मालिक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था, लेकिन उस समय घर में बैठकर मामला सुलझा लिया गया था। पीड़िता का पति नकोदर चौक के पास सेठी फर्नीचर पर काम करता है।

आरोप है कि घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर देर से पहुंची। महिला ने बताया कि जब पुलिस आई, तो उन्होंने सैलून में जाने से मना कर दिया और इसी बीच उसका पति मौके से चला गया।

पीड़िता ने यह भी दावा किया कि S7 Stylo Salon की मालिक सरबजीत कौर का पति फौज में है, फिर भी वह इलाके में यह कह रही है कि उसने पीड़िता के पति से दूसरी शादी कर ली है। महिला ने सवाल उठाया कि उसके तलाक के बिना दूसरी शादी कैसे हो सकती है।

पीड़िता ने बताया कि सैलून मालिक के खुद के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। उसने प्रशासन से न्याय की मांग की है और आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक सैलून मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।