नई दिल्ली से श्री आनंदपुर साहिब होते हुए अंब अंदौरा जा रही 22447 वंदे भारत एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। यह घटना पंजाब राज्य के रूपनगर के नंगल डैम से करीब दो किलोमीटर पहले उस समय हुई, जब तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन रेलवे ट्रैक पर अचानक आई एक भैंस से टकरा गई।
पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई
इंजन में मौजूद लोको पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि टक्कर के कारण इंजन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। हल्के झटके से ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में कुछ देर के लिए घबराहट और बेचैनी का माहौल बन गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक मौके पर ही खड़ी रही। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पशु को ट्रैक से हटाया गया। आवश्यक जांच और सुरक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया और वह अपनी मंजिल ऊना, हिमाचल प्रदेश की ओर रवाना हो गई।