ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में पहले क्वालिफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के बाद विराट कोहली सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गए हैं। उनकी एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिस कारण उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
मुशीर को बोला यह तो पानी पिलाता है
Kohli saying “Ye to Pani pilata hai” to young Musheer Khan. Kohli is such a creep and shameless person. pic.twitter.com/Zs2GGDUGBN
— RISHIT SHARMA (@Rishit_264) May 29, 2025
सोशल मीडिया पर एक क्लिप काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें पंजाब किंग्स के बल्लेबाज मुशीर खान बैटिंग करने के लिए आते हैं। इस दौरान स्लिप पर खड़े विराट कोहली कुछ कहते हुए दिखाई देते हैं। लोग दावा कर रहे हैं कि विराट कह रहे हैं कि यह तो पानी पिलाता है यार। जिस कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
लीजेंड खिलाड़ी को ऐसा नहीं कहना चाहिए
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना कि एक युवा खिलाड़ी को विराट को ऐसा नहीं कहना चाहिए। क्योंकि विराट कोहली एक लीजेंड हैं और युवा खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। विराट का ऐसा कहना एक खिलाड़ी के तौर पर भी अच्छा नहीं है।
Kohli literally gifted him his bat, and Musheer calls him bhaiya. Kohli has every right to tease his younger brother. Don’t you guys tease your younger brothers
Stop spreading false agendas ffs pic.twitter.com/Hd0d9I6xQq
— . (@chixxreturns) May 29, 2025
हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि विराट सिर्फ मैदान पर ही आक्रामक होते हैं। मैदान के बाहर वह सभी युवा खिलाड़ियों से प्यार करते हैं। पिछले मैच के दौरान ही उन्होंने मुशीर खान को अपना बैट भी गिफ्ट किया था। तो यह कहना गलत होगा कि विराट युवा खिलाड़ियों से सही बर्ताव नहीं करते।
9 साल फाइनल में पहुंची RCB
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम को हराकर RCB की टीम 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है। पहले क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स की टीम RCB के सामने टिक ही नहीं पाई और 101 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। RCB ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।