देश में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। ठंड के कहर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है । बता दे कि राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए बताया कि शीतलहर और ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य को बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
अब पटना के किसी भी स्कूल में पहली क्लास सुबह 8 बजे से पहले शुरू नहीं होगी। आज से यह नियम लागू कर दिया गया है। इसके लिए सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्राइवेट स्कूल संचालकों को आदेश भेज दिए गए हैं, ताकि समय में बदलाव का सख्ती से पालन कराया जा सके।
ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी
पटना सहित पूरे प्रदेश में पछुआ हवा 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2- 3 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं, हालांकि तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।