ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदी समुदाय के लोगों पर रविवार दोपहर दो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस सामूहिक गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में एक बच्चा और एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं।
इधर-उधर भागते नजर आए लोग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नॉर्थ बॉन्डी बीच पर अफरातफरी का माहौल दिखाई दिया, जहां गोलियों की आवाज सुनते ही लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। एक अन्य वीडियो में काले कपड़े पहने दो युवक सड़क पर खड़े होकर राइफल जैसे हथियारों से फायरिंग करते दिखे।
पुलिस ने एनकाउंटर का ड्रोन फुटेज जारी किया
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हमलावर को गोली मार दी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एनकाउंटर का ड्रोन फुटेज भी जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की।
घटना के दौरान एक आम नागरिक ने साहस दिखाते हुए एक हमलावर को दबोच लिया और उससे हथियार छीन लिया, जिससे कई लोगों की जान बच गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस सेवा के अनुसार घायलों को सिडनी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ लोगों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। सुरक्षा हालात को देखते हुए यहूदी बोर्ड ऑफ डेप्युटीज ने समुदाय के लोगों से घरों में रहने की अपील की है और सभी कार्यक्रमों व संस्थानों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
घटना के बाद हनुक्का फेस्टिवल रद्द
घटना के बाद मेलबर्न में आयोजित होने वाला हनुक्का फेस्टिवल भी रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने इस हमले को “दिल दहला देने वाला” बताया और पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई।
बताया जा रहा है कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया में पिछले करीब 30 वर्षों में सबसे बड़ी मास शूटिंग में से एक है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं।