पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ममदोट क्षेत्र के गांव बेटू कदीम में पूर्व सरपंच के दो बेटों पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अजय और आकाश के रूप में हुई है।
आठ से दस हमलावर कार में सवार होकर आए
घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आठ से दस हमलावर कार में सवार होकर आए और दोनों भाइयों पर करीब चार से पांच राउंड फायर किए। फायरिंग के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को परिजन तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों को एक-एक गोली लगी है और अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पूर्व सरपंच ने आरोप लगाया कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है। उन्होंने बताया कि साल 2018 में सरपंची चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में विवाद और फायरिंग की घटना हो चुकी है, जिसका मामला सेशन कोर्ट में निपट गया था। उसी रंजिश के चलते यह वारदात की गई है।
सूचना मिलते ही थाना ममदोट की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। थाना ममदोट के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से विवाद चला आ रहा है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।