जालंधर में श्री गुरु रविदास जयंती को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बूटा मंडी से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा और तीन दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर शहर को सजाया जा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है।
प्रधानमंत्री मोदी 1 फरवरी को शाम 4 बजे आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए डीएवी यूनिवर्सिटी में बन रहे अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वे डेरा सचखंड बल्लां पहुंचकर माथा टेकेंगे। डेरा बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
31 जनवरी को भारी वाहनों की एंट्री बैन
शोभायात्रा और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए 31 जनवरी को जालंधर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। प्रशासन ने इसी दिन शहर के स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। मेन रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा और कुछ मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे।
बूटा मंडी से शुरू होकर चार प्रमुख चौकों से गुजरेगी शोभायात्रा
श्री गुरु रविदास जयंती की शोभायात्रा बूटा मंडी स्थित गुरुद्वारा साहिब से शुरू होगी। यह श्री गुरु रविदास चौक, डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) और पटेल चौक से होकर शहर के विभिन्न इलाकों में जाएगी और वापस गुरुद्वारा साहिब बूटा मंडी में समाप्त होगी।
1 फरवरी तक लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार रूट डायवर्जन प्लान 31 जनवरी सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगा। कुछ विशेष मार्गों पर 31 जनवरी से 1 फरवरी तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
कपूरथला से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट
कपूरथला की ओर से आने वाले वाहन कपूरथला चौक से वर्कशॉप चौक, मकसूदां चौक, भगत सिंह कॉलोनी, पठानकोट चौक, चौगिट्टी चौक, पीएपी चौक और बीएसएफ चौक के रास्ते शहर में प्रवेश या बाहर जा सकेंगे।
इन मार्गों पर भीड़, वाहन लेकर जाने से बचें
शोभायात्रा के चलते प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक, तिलक नगर रोड, बटापिंड मोड़, मैनबों चौक, जग्गू चौक, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डॉ. अंबेडकर भवन मोड़, खालसा स्कूल टी-पॉइंट, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक और समरा चौक पर 31 जनवरी से 1 फरवरी तक यातायात बंद रहेगा।
नकोदर – शाहकोट जाने वाले वाहन इस रूट का करें इस्तेमाल
जालंधर से नकोदर और शाहकोट की ओर जाने वाले वाहन सतलुज चौक, समरा चौक, कुल रोड, अर्बन एस्टेट फेज-2, सी.टी. इंस्टीट्यूट वाया प्रतापपुरा होकर नकोदर मार्ग का उपयोग करें। वडाला चौक वाया श्री गुरु रविदास चौक और नकोदर चौक रोड सभी वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे।



