मध्य प्रदेश के सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बांदरी और मालथौन के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। पुलिस के बम डिस्पोज़ल एवं डॉग स्क्वॉड (BDS) वाहन और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की ज़ोरदार टक्कर में चार पुलिस जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस का वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। चार जवानों की मौके पर ही मौत, जबकि एक की हालत नाजुक है । फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के गंगा राम अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
हादसे के कारणों की जांच जारी है, हालांकि शुरुआती अनुमान है कि तेज रफ्तार या वाहन पर नियंत्रण खो देने के कारण पुलिस वाहन कंटेनर से टकराया। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।