लुधियाना के सुंदर नगर इलाके के पड़ते घाटी मोहल्ले में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खड़े एक CNG ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रक में मौजूद CNG सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए और पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
फ़ोम से भरा हुआ था ट्रक
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मोहल्ला निवासी प्रकाश ने बताया कि उनका परिवार सुबह सैर पर निकला हुआ था, तभी उन्होंने सड़क किनारे खड़े ट्रक से लपटें उठती देखीं। हालांकि ड्राइवर समय रहते ट्रक से बाहर निकल गया, लेकिन कुछ ही देर में पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया। ट्रक में फोम भरा हुआ था, जिसका इस्तेमाल गद्दे बनाने में किया जाता है, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
काफी मशक्कत के बाद पाया गया आग पे काबू
फायर स्टेशन सुंदर नगर के कर्मचारी रविंदरजीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 6:14 बजे आग की सूचना मिली थी। मौके पर तुरंत एक फायर टेंडर भेजा गया, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए दूसरा फायर टेंडर भी बुलाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि इलाके में बिजली की तारें बेहद नीचे लटकी हुई हैं और यहां रोजाना भारी वाणिज्यिक वाहन आते-जाते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है। कई बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।