राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहा आगरा – जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार तड़के घने कोहरे के कारण एक स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से जा टकराई। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूरे इलाके में शोक की लहर
हादसा सेवर थाना क्षेत्र के लुधावई पुलिया के पास उस समय हुआ, जब कासगंज से जयपुर जा रही स्लीपर बस तेज रफ्तार में ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घायल रामवीर नामक यात्री ने अपनी पत्नी और 8 साल के बेटे को खो दिया, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई अवधेश के अनुसार, सभी घायलों को तुरंत जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।



