चंडीगढ़ के सेक्टर-1 स्थित पंजाब सिविल सचिवालय को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे सिविल सचिवालय परिसर को तुरंत खाली करा लिया।
सुबह करीब 9 बजे ड्यूटी पर पहुंचे आईएएस अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारी और मुलाजिम उस समय भवन में मौजूद थे। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सचिवालय की घेराबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही बम स्क्वॉड और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की गहन तलाशी में जुट गई हैं।
पंजाब सिविल सचिवालय के प्रशासनिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बम धमकी के मद्देनजर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और मुलाजिमों को तत्काल छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां धमकी भरे ई-मेल की जांच कर रही हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।