हरियाणा के अधिकांश जिलों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी घटकर 10 मीटर तक रह गई, जबकि कई इलाकों में यह 5 मीटर से भी कम रिकॉर्ड की गई। कोहरे के कारण प्रदेश के तीन जिलों में भीषण सड़क हादसे हुए, जिनमें 50 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए।
हिसार में नेशनल हाईवे-52 पर धिकताना मोड़ के पास सुबह करीब 8 बजे कई वाहनों की टक्कर हो गई। पहले पांच वाहन आपस में भिड़े, इसके बाद कैथल रोडवेज डिपो की यात्रियों से भरी बस एक डंपर से टकरा गई। पीछे आ रही एक अन्य रोडवेज बस की ऑल्टो कार से टक्कर हो गई, जबकि एक बाइक सवार युवक भी हादसे की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में 100 से ज्यादा यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। बाइक सवार युवक घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झज्जर-रेवाड़ी रोड पर कुलाना चौक के पास भी घने कोहरे के कारण दो बसें आपस में टकरा गईं। हादसे में कई यात्रियों को चोटें आईं, जबकि सवारी बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक का पैर बस के अगले हिस्से में फंस गया, जिससे वह बुरी तरह कुचल गया।
रोहतक जिले के महम क्षेत्र में 152डी के कट पर एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार लोगों की मौत की खबर है। टक्कर के बाद करीब 35 से 40 अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए। वहीं, चरखी दादरी के कालियावास मोड़ के पास भी कई वाहन टकरा गए। हादसे में एक स्कूल बस या वैन भी शामिल थी, जिसमें सवार सभी बच्चे सुरक्षित बताए गए हैं, हालांकि कुछ को मामूली चोटें आई हैं।
कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। धुंध के कारण हिसार-दिल्ली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 11 जिलों पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, सोनीपत, रोहतक, अंबाला, भिवानी और झज्जर – में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।



