ख़बरिस्तान नेटवर्क : आईपीएल में अपने यूनिक सेलिब्रेशन के कारण चर्चा में आए दिग्वेश राठी ने लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट चटकाएं हैं। दरअसल एक लोकल टी20 मैच के दौरान दिग्वेश राठी ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मैच में चटकाए 7 विकेट
Lucknow Super Giants Digvesh Rathi picks up 5 wickets in 5 balls 🌟 pic.twitter.com/dZ4QSsFuou
— RP17 Gang™ (@RP17Gang) June 16, 2025
दिग्वेश राठी की गेंदबाजी के आगे विपक्षी बल्लेबाज असहज नजर आए और एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते चले गए। इस मैच में दिग्वेश ने 4 ओवर में 28 रन दिए और 7 विकेट अपने नाम किए। दिग्वेश की इस घातक गेंदबाजी के आगे विपक्षी टीम पूरी तरह से ढह गई और 151 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
आईपीएल से आए चर्चा में
आपको बता दें कि दिग्वेश राठी इस साल लखनऊ सुपर जायंटस की तरफ से खेले। इस पूरे सीजन में वह अपनी गेंदबाजी से ज्यादा साइन करने वाले सेलिब्रेशन के कारण चर्चा में रहे। हालांकि साइन वाले सेलिब्रेशन के कारण उन्हें जुर्माना भी लगाया गया। पर बावजूद उन्होंने अपना सेलिब्रेशन करना नहीं छोड़ा।