ख़बरिस्तान नेटवर्क : मशहूर सिंगर, कंपोजर और एक्टर ऋषभ टंडन का आज सुबह-सुबह हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। खुद परिवार ने इसकी जानकारी दी है। ऋषभ हाल ही में दिवाली मनाने के लिए अपने घर पहुंचे थे, पर उन्हें क्या पता था कि घर में यह उनकी आखिरी दिवाली होगी। उनका अंतिम संस्कार आज दिल्ली में किया जाएगा।
मुंबई में पत्नी के साथ रहते थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ अपनी पत्नी ओलेस्या के साथ मुंबई में रहते थे। उनकी पत्नी ओलेस्या उज्बेकिस्तान की रहने वाली है। 10 अक्टूबर को ऋषभ ने पत्नी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इसके बाद 11 अक्टूबर को पत्नी के करवाचौथ का त्योहार मनाया। जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थी।
टी-सीरीज के म्यूजिक एलबम से की थी शुरूआत
गौर हो कि ऋषभ ने टी-सीरीज के म्यूजिक एलबम फिर से वही से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ये आशिकी, चांद तू, धू धू कर के जैसे बेहतरीन गाने दिए हैं। ऋषभ टंडन म्यूजिक इंडस्ट्री में फकीर नाम से पॉपुलर थे। उनके ज्यादातर गानों के टाइटल में फकीर शब्द इस्तेमाल होता था, जैसे फकीर की जुबानी, फकीरन, इश्क फकीराना।