पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी शहजाद भट्टी के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रमन कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो जम्मू के गंग्याल इलाके का निवासी है। आरोपी के पास से 30 बोर का एक पिस्टल बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, रमन कुमार लंबे समय से आतंकी शहजाद भट्टी के संपर्क में था और उसके निर्देशों पर काम कर रहा था। जांच में सामने आया है कि आरोपी गंग्याल में मीट की दुकान चलाता था और स्थानीय झगड़ों में भी शामिल रहा है। उसका शहजाद भट्टी से शुरुआती संपर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए हुआ था, जिसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही।
पुलिस ने बताया कि शहजाद भट्टी ने अपने एक ऑपरेटिव के माध्यम से रमन को हथियार उपलब्ध कराया था। फिलहाल आरोपी को किसी खास टारगेट की जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन आगे के निर्देश मिलने वाले थे।
पंजाब पुलिस ने इस संबंध में 10 दिसंबर 2025 को एफआईआर नंबर 13 दर्ज की थी, जिसमें आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। रमन कुमार को कुछ दिन पहले अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जहां वह बलदेव नगर थाने के अंदर कार ब्लास्ट मामले में शामिल था। यह हमला भी शहजाद भट्टी के निर्देश पर किया गया था, जिसमें रमन ने हमलावरों को आर्थिक मदद मुहैया कराई थी।
एसएसओसी के एआईजी दीपक पारिख ने बताया कि रमन कुमार की गिरफ्तारी से शहजाद भट्टी के नेटवर्क की एक अहम कड़ी टूट गई है। इससे पाकिस्तान से संचालित क्रॉस-बॉर्डर आतंकी मॉड्यूल को बड़ा झटका लगा है, खासकर पंजाब में उसके ऑपरेशनल और लॉजिस्टिक नेटवर्क को। उन्होंने कहा कि शेष नेटवर्क और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।