ख़बरिस्तान नेटवर्क : उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करके लौट रहे 5 दोस्तों की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में 4 की मौत हो गई है, जबकि एक बुरी तह से जख्मी हो गया। जख्मी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतकों में 2 चचेरे भाई
मृतकों की पहचान 2 चचेरे भाई राहुल गुप्ता, प्रिंस गुप्ता के रूप में हुई है जो गाजियाबाद के बाद खोड़ा के रहने वाले थे। वहीं दिल्ली के रहने वाले विक्रम सिंह और पारस अग्रवाल की भी मौत हो गई है। वहीं जख्मी की पहचान बृजमोहन सिंह के रूप में हुई है।
ट्रक के साथ हुई कार की टक्कर
सभी दोस्तों ने शनिवार को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। दर्शन करने के बाद सभी अर्टिगा कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान राजस्थान के दौसा में जैसे ही उनकी गाड़ी पहुंची तो आगे जा रहे ट्रक में टकरा गई। जिस कारण यह हादसा हुआ।
ड्राइवर बदला और फिर हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसे से करीब आधे घंटे पहले तक बृजमोहन कार चला रहे थे। लेकिन नींद आने की वजह से उन्होंने गाड़ी राहुल गुप्ता को सौंप दी और खुद पीछे जाकर सो गए। कुछ देर बाद ही कार ट्रक से जा भिड़ी।