जालंधर में पंजाब के प्रसिद्ध सूफी गायक और दिल्ली के पूर्व सांसद हंसराज प्रेस क्लब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भाजपा के नए मेयर सौरभ को लेकर कहा कि अब उन्हें यह तक पता नहीं रहता कि चुनाव कहां हो रहे हैं और कौन जीत रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब वह पूरी तरह राजनीति से दूर होकर अपने संगीत और रियाज़ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
हंसराज ने श्री गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती की सभी को बधाई देते हुए कहा कि गुरु रविदास गरीबों और वंचितों के गुरु हैं और उन्होंने जात-पात का सख्त खंडन किया। उन्होंने कहा कि “बेगमपुरा” एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में पहचान रखता है और यदि उस पर ध्यान दिया जाए तो वह राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी बन सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले खालिस्तानी संगठनों की ओर से मिली धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए हंसराज ने कहा कि दाता से अरदास है कि ऐसी घटनाओं से देश और पंजाब को मुक्ति मिले। उन्होंने कामना की कि पंजाब में जब भी कोई आए, वह बेखौफ होकर आए और यहां कभी कोई दुखद घटना न हो।
चंडीगढ़ में पंजाब सचिवालय और मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी पर उन्होंने इसे गंभीर मसला बताते हुए कहा कि इस पर सभी को सजग रहने की जरूरत है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि “बादशाह से मुलाकात बादशाह की मर्जी से ही होती है।” फिलहाल वह अपने संगीत साधना पर ही ध्यान देना चाहते हैं।