ख़बरिस्तान नेटवर्क : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिली है कि ISI के आतंकी संगठन शिवराज पर हमला कर सकते हैं। जिसके बाद ही उनके दिल्ली और भोपाल वाले आवास की शुक्रवार देर रात अचानक सुरक्षा बढ़ाई गई।
जेड प्लस मिलने के बाद भी अतिरिक्त सुरक्षा
शिवराज सिंह चौहान पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा में हैं। बावजूद इसके गृह मंत्रालय को नए इनपुट मिलने के बाद केंद्र ने एमपी डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस कमिश्नर (सुरक्षा) और एमपी के मुख्य सचिव को सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश भेजा है।
भोपाल और दिल्ली-दोनों जगह अलर्ट बढ़ा
इनपुट मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों शहरों में चौहान की सुरक्षा रिंग को मजबूत किया है। शुक्रवार देर रात भोपाल बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ी हुई देखी गई।