ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका लगातार विदेशी नागरिकों पर एक्शन ले रहा है। इस साल अमेरिका ने जनवरी से लेकर अब तक 85 हजार वीजा रद्द कर दिए हैं। US स्टेट डिपार्टमेंट ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह इमिग्रेशन और बॉर्डर सिक्योरिटी पर ट्रंप के प्रशासन के बढ़ते फोकस का हिस्सा है।
8 हजार स्टूडेंट्स का वीजा रद्द
अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि रद्द किए गए वीजा में 8 हजार से ज्यादा तो स्टूडेंट्स के थे। इसका प्रमुख कारण नशे में ड्राइविंग, चोरी, हमला, आतंकवाद से जुड़ी पोस्ट जैसे अपराध शामिल थे। जो पिछले साल के लगभग कैंसिलेशन का हिस्सा था। गाजा संघर्ष से जुड़े विरोध प्रदर्शनों में शामिल इंटरनेशनल स्टूडेंट्स भी कड़ी जांच की जा रही है।
अमेरिकी में रहने वाले विदेशियों की जांच बढ़ेगी
अगस्त में डिपार्टमेंट ने घोषित किया था कि वह वैध US वीजा रखने वाले 5.5 करोड़ से ज्यादा विदेशियों पर लगातार जांच प्रणाली लागू करेगा ताकि उनके देश में रहने के दौरान निगरानी बढ़ाई जा सके।
इसके अलावा H-1B एप्लिकेंट्स की स्क्रीनिंग भी ज्यादा सख्त कर दी गई है। कुल मिलाकर यह सभी कदम वीजा उल्लंघनों पर कठोर कार्रवाई और इमिग्रेशन कंट्रोल को मजबूत करने की दिशा में प्रशासन की आक्रामक नीति को दिखाते हैं।