जालंधर में आज 24 अक्तूबर को शहर के कई हिस्सों में बिजली बंद रहेगी । इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 के.वी. शीतला मंदिर व गाजी गुल्ला फीडर के अंतर्गत आने वाले इलाके चरणजीत पुरा, गोपाल नगर, मोहल्ला करार खां, बोर्ड वाला चौक, पटेल नगर, गुरदेव नगर, गाजी गुल्ला व आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
कई इलाकों में बिजली बंद
इसी अवधि में 11 के.वी. एस.यू.एस. फीडर से जुड़े मखदुमपुरा, लवली ऑटो क्षेत्र, छाबड़ा स्वीट्स एरिया, नीवां सुराज गंज, गुरु कृपा फ्लैट और आसपास के इलाकों में भी बिजली बंद रहेगी।इसके अलावा, घई नगर फीडर के तहत आने वाले घई नगर, मॉडल हाउस, कोट मोहल्ला और कोट बाजार क्षेत्रों में भी सप्लाई बंद रहेगी।
वहीं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहने वाले क्षेत्रों में 11 के.वी. मान नगर फीडर से जुड़े वडाला चौक, विर्क एंकलेव, दूरदर्शन एंकलेव, गोल्डन व्यू, मान नगर, न्यू ग्रीन पार्क, हैमिल्टन टावर, रैड रोज कॉलोनी, टावर कॉलोनी, खुरला किंगरा, गिल कॉलोनी, विक्टोरिया गार्डन व आसपास के इलाके शामिल हैं।
यह इलाके होंगे प्रभावित
साथ ही, 11 के.वी. जे.पी. नगर फीडर से जुड़े अंबेडकर नगर, बस्ती नौ, मोहल्ला शाह कुली और जे.पी. नगर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।