हरियाणा के करनाल जिले में सोमवार सुबह बड़ी वारदात हुई, जहा सुभाष कॉलोनी में पाच बदमाशों ने ठेकेदार के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की। यह घटना एसपी कैंप ऑफिस से महज 100-150 मीटर की दूरी पर घटी। बदमाश लगभग 45 मिनट तक घर में रुके रहे और महिलाओं के गहने, घर में रखा कैश तथा शादी के लिए तैयार की गई जूलरी लूट ले गए।
विरोध करने पर दूल्हे आदित्य को गोली मार दी गई।
लगभग 80 लाख रुपये की लूट
घर में 10 दिन बाद शादी होनी है। जाते-जाते आरोपी घर में लगे सीसीटीवी DVR और परिवार की एक कार भी ले गए तथा 5 राउंड फायरिंग की। परिवार ने बताया कि लगभग 80 लाख रुपये की लूट हुई।
तीन घंटे में सभी बदमाश गिरफ्तार
फायरिंग की आवाज सुनते ही कॉलोनी के लोग बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। एडवांस अलर्ट के बाद एसपी गंगाराम पुनिया, CIA टीम, सिविल लाइन थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। घायल दूल्हे को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने मात्र तीन घंटे में पाचों बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया।
बदमाश कार छोड़कर फरार हुए
सूत्रों के अनुसार, वारदात के बाद बदमाश बसंत बिहार के पास कार छोड़कर भाग गए, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि डकैती के दौरान बदमाशों ने किसी साथी को कॉल कर कहा, तुमने जितना पैसा और जूलरी बताई थी, उतना यहा नहीं मिला।पुलिस को शक है कि दूल्हे की नई बन रही कोठी में काम करने वाले कुछ श्रमिक आरोपियों को अंदर की जानकारी दे रहे थे।
4 दिसंबर को है घर में शादी
दूल्हे आदित्य के दोस्त धीरज ने बताया कि 4 दिसंबर को शादी तय है। रविवार को घर में विशेष पाठ रखा गया था। सोमवार सुबह आदित्य सोफे पर बैठे थे, जबकि उनकी मा मीनाक्षी और बुआ संगीता रसोई में थीं। पिता मनोज बाथरूम में थे और आदित्य का भाई सैर पर गया हुआ था।
तभी बाइक पर आए बदमाश एड्रेस पूछने के बहाने घर में घुस आए। संगीता के पूछने पर बदमाशों ने उनके सिर पर बंदूक का बट मार दिया और परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है आरोपियों से पूछताछ चल रही है। बता दे कि पकड़े गए पांचों आरोपी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं।
पकड़े गए पांचों आरोपी की पहचान
इनकी पहचान ताजगंज निवासी राजीव उर्फ राजा, शिवपुरी निवासी दीपक उर्फ हैरी, बटाला रोड के प्रिंस, अमृतपाल और शिमलापुरी निवासी अभिषेक के रूप में हुई है।



