ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में आज उस वक्त दहशत का माहौल बन गया, जब दोआबा चौक के पास स्थित प्रतिष्ठित केएमवी स्कूल (KMV School) की प्रिंसिपल को ई-मेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के तुरंत बाद स्कूल को खाली करवा लिया गया और मौके पर नार्थ के एसीपी के साथ साइबर सेल की टीम जांच के लिए पहुंची। यह घटना सामने आने के बाद शहर के कई अन्य नामी स्कूलों में भी एहतियातन छुट्टी कर दी गई।
10 से 11 स्कूलों को मिली धमकी
मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर (DC) हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि शहर के लगभग 10 से 11 स्कूलों को इस तरह की धमकी भरी कॉल या ई-मेल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक कल (अगले दिन) स्कूलों में छुट्टी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। डीसी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और शाम तक स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे।
CP: मेल ‘फेक’ लग रहे हैं, जांच जारी
पुलिस कमिश्नर (CP) धनप्रीत कौर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साइबर सेल की टीम उन 10 से 11 स्कूलों को मिली थ्रेट कॉल और ई-मेल की गहनता से जांच कर रही है। सीपी ने आशंका जताई कि ये सभी मेल ‘फेक’ (Fake) हो सकते हैं, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी पहलू को हल्के में नहीं लिया जा रहा है।
किसी भी स्कूल से संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं
पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह से पैनिक न करें। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। जिन स्कूलों को धमकी नहीं मिली है, उनके मैनेजमेंट को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सीपी ने आश्वस्त किया कि सभी स्कूलों की तलाशी का काम जारी है और देर शाम तक यह छानबीन पूरी कर ली जाएगी।