पंजाब और चंडीगढ़ में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए घने कोहरे और हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई इलाकों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जिससे सड़क, हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
पंजाब और चंडीगढ़ में 1 जनवरी तक बारिश की संभावना बनी हुई है। यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पहाड़ी इलाकों में सक्रिय होने के कारण हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है। वहीं फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर और बठिंडा में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका है। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
इसके अलावा पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, मोगा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर और पटियाला में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में तीन दिन के लिए कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। कुल्लू, मंडी और शिमला में आज, जबकि कल ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में चेतावनी दी गई है। सोलन और सिरमौर में आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। 5 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के दोबारा सक्रिय होने से ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी के आसार हैं।