जालंधर छावनी में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ओम पाल सिंह और सिविल मेंबर पुनीत भारती शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी।
समारोह में छावनी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही कैंटोनमेंट बोर्ड बॉयज स्कूल के प्रिंसिपल राजीव सेखरी, गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पूनम पाठक सहित स्कूलों के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं भी समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया और उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रशंसा की गई।