ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की फेक वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। मोहाली साइबर सेल की पुलिस ने फेक वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह केस सीएम की छवि खराब करने को लेकर किया गया है।
FIR की कॉपी



सोशल मीडिया पर शेयर की 2 पोस्ट
जगमन समरा ने पोस्ट में लिखा कि वीडियो भी ताजी हैं और रशियन महिलाएं भी हैं और होटल सन एंड सैंड बंबई बीच पर सीएम साहब एक व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ मीटिंग करने गए थे। 

केजरीवाल की जो वीडियो वायरल हो रही हैं, वे 2022-23 की पुरानी वीडियो हैं। जो भी शख्स यह साबित कर दे कि वे असली हैं, उसे मैं खुद 5 करोड़ रुपए नकद इनाम दूंगा। बाकी 2 वीडियो नए साल पर डालूंगा।