[trending_topics]

View All Topics

ਵਿਕਰੇਤਾ ਤੋਂ ਇਸ਼ਤਿਹਾਰ

[trending_news_categories]
[trending_topics]

View All Topics

[breaking_news]

खबरिस्तान नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल और अक्षय कुमार में विवाद होता हुआ नजर आ रहा है। बीते हफ्ते ही एक्टर ने हेरा-फेरी 3 से अपने हाथ पीछे खींच लिए और ऐलान किया था कि वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। हेरा फेरी फ्रेंचाइजी बाबू भैया के बिना अधूरी है। ऐसे में फैंस परेश रावल के फिल्म छोड़ने के कारण से नाराज थे। यदि हेरा-फेरी 3 से सामने आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार परेश रावल के इस कदम से बहुत नाराज हैं और उन्होंने परेश पर 25 करोड़ रुपये का केस डाल दिया है। अक्षय कुमार के बैनर ने परेश को लीगल नोटिस भी भेजा है और खर्चे के लिए 25 करोड़ रुपये की डिमांड की है। 

परेश रावल से नाराज हैं अक्षय कुमार 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार परेश रावल के अनप्रोफेशनल व्यवहार से बहुत नाराज हैं। हेरा-फेरी 3 की शूटिंग बहुत समय से चल रही है और सुनील शेट्टी ने बताया था कि आईपीएल 2025 फिनाले से पहले इसका टीजर भी आने वाला था लेकिन इन सारी चीजों के बीच में परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का ऐलान करके सबको हिला दिया है। 

एक्टर ने नहीं दिया नोटिस का कोई जवाब 

आपको बता दें कि  हेरा-फेरी 3 को शुरु करने की कोशिशें बहुत समय से हो रही थी लेकिन किसी न किसी वजह से ये मूवी फ्लोर पर नहीं जा पा रही थी। अक्षय कुमार ने हेरा-फेरी 3 शुरु करने के लिए काफी मेहनत की और फाइनली ये मूवी फ्लोर पर आ गई। फिल्म की कुछ शूटिंग और प्रोमो भी शूट हो चुका था जिस दौरान परेश ने हेरा फेरी 3 छोड़ने का फैसला किया। इस फैसले के कारण अक्की और बाकी मेकर्स के काफी रुपये डूब गए हैं। इसी वजह से अक्षय ने परेश के ऊपर केस कर दिया है कि वो 25 करोड़ रुपये का हर्जाना दें हालांकि इस पूरे किस्से पर अभी तक एक्टर की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।