ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में भाजपा की तरफ से विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन योजना के तहत में प्रोग्राम आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा इंचार्ज नरेंद्र रैना और सूबा प्रधान सुनील जाखड़ पहुंचे। जहां उन्होंने पंजाब में हो रही वारदातों को लेकर सवाल उठाए और कहा पंजाब में अमन शांति होगी तभी पंजाब बसेगा।
युद्ध नशे विरुद्ध नहीं बल्कि खुशहाली विरुद्ध चल रहा
सुनील जाखड़ ने कहा कि युद्ध नशा विरुद्ध का दूसरा चरण शुरू कर दिया यह नशे के नहीं बल्कि यह युद्ध आप का पंजाब की खुशहाली के विरुद्ध चल रहा है। पंजाब की नौजवानी के विरुद्ध चल रहा है, पंजाबी के किसानी के विरुद्ध चल रहा है। चार साल पंजाब के लोगों ने देख लिया इन लोगों को अब पंजाब के लोग बदलाव चाहते हैं।
पंजाब में अमन शांति होगी तभी पंजाब बसेगा
सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब में जो हत्याएं हो रही है। इस पर क्या बोलू पंजाब में अगर अमन शांति होगी तभी पंजाब बसेगा। यह तो कहानियां है कि किसको दिहाड़ी मिले या न नहीं मिलेगी। जो केजरीवाल तरनतारन के इलेक्शन में गैंगस्टरों को वार्निग देते थे, सात दिनों में बात पंजाब में नौ कत्ल हुए हैं और यह बात ध्यान में नहीं रखते है कि पिछले महीने क्या बात की थी और इस समय क्या बात कर रहे हैं।