[trending_topics]

View All Topics

ਵਿਕਰੇਤਾ ਤੋਂ ਇਸ਼ਤਿਹਾਰ

[trending_news_categories]
[trending_topics]

View All Topics

[breaking_news]

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के तिराह घाटी इलाके के मत्रे दारा गांव में बीती रात पाकिस्तान वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की। रिपोर्ट्स के अनुसार रात करीब 2 बजे JF-17 फाइटर जेट्स ने गांव पर करीब 8 LS-6 गाइडेड बम गिराए। धमाकों से पूरा गांव हिल गया और तबाही का मंजर सामने आया।

महिलाएं और बच्चे भी शिकार

इस हमले में लगभग 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। चश्मदीदों का कहना है कि ज्यादातर लोग उस समय गहरी नींद में थे, जिसके चलते उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

धमाकों से गूंजा पूरा गांव

गांव वालों ने बताया कि अचानक आसमान में लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। देखते ही देखते बम बरसने लगे। पहला धमाका गांव के बाहरी हिस्से में हुआ, लेकिन कुछ ही देर में कई बम सीधे घरों पर आकर गिरे। इससे आग लग गई और चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

सुबह हुई तो दिखा मलबा और लाशें

गांव पूरी रात दहशत में कांपता रहा। अगली सुबह जब रोशनी फैली, तो चारों ओर जले हुए मकानों का मलबा, टूटे सामान और बिखरी लाशें नजर आईं। स्थानीय पुलिस और सेना की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।