ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर नगर निगम में लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों को भरने की प्रक्रिया अब तेजी से शुरू होने वाली है। नगर निगम प्रशासन ने विभिन्न श्रेणियों के कुल 1196 पदों पर भर्ती निकालने का फैसला किया है। इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 18 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत शहर की सफाई व्यवस्था और रखरखाव को मजबूत करने के लिए भारी संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
पदों का विवरण और जरूरी जानकारी
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से गार्डन बेलदार के 406 पद, सफाई सेवक के 440 पद, सीवरमैन के 165 पद, रोड बेलदार के 160 पद और फिटर कुली के 25 पदों को भरा जाना है। नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इन सभी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी 2026 से आधिकारिक वेबसाइट www.mcjalandhar.in के माध्यम से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और समय सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी। भरे हुए फॉर्मों को जमा करने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष सेंटर निर्धारित किए गए हैं। आवेदन प्रपत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2026 तय की गई है। शाम 5 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपनी प्रक्रिया पूरी कर लें।
पारदर्शिता और चयन के नियम
पंजाब सरकार के निर्देशानुसार यह पूरी भर्ती प्रक्रिया रोस्टर प्रणाली और आरक्षण संबंधी नियमों के अधीन होगी। मेयर वनीत धीर ने स्पष्ट किया है कि पूरी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखा जाएगा ताकि योग्य उम्मीदवारों को ही मौका मिले। चयन के संबंध में गठित कमेटी का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा। यदि भर्ती प्रक्रिया के दौरान कोई भी बदलाव या शुद्धिपत्र जारी होता है, तो उसे केवल निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखा जा सकेगा।



