खबरिस्तान नेटवर्क: सोना कॉमस्टार के चेयरमैन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का बीती रात लंदन में निधन हो गया है। बिजनेसमैन और सोना कॉमस्टार कंपनी के चेयरमैन संजय कपूर का गुरुवार रात में इंग्लैंड में निधन हुआ है। वह 53 साल के थे। खबरों की मानें तो वह पोलो मैच खेल रहे थे इसी दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया लेकिन थोड़ी ही देर में उन्हें हार्ट अटैक आया और वहीं पर उनकी जान चली गई। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो मैच के दौरान संजय कपूर के मुंह में एक मधुमक्खी चली गई थी इसके कारण उनके गले में सूजन आई और फिर दिल का दौरा पड़ गया।
करिश्मा के एक्स हसबैंड थे संजय कपूर
आपको बता दें कि संजय कपूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे। दोनों की शादी 2003 में हुई थी। उनकी बेटी समायरा और बेटा कियान है। साल 2014 में दोनों ने ही आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी और 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया। इसके बाद 2017 में संजय ने मॉडल प्रिया सचदेवा के साथ शादी कर ली। प्रिया और संजय का एक बेटा अजारियस है और संजय, प्रिया की पहली शादी से बेटी सफीरा को साथ भी रखते थे।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर किया था अंतिम पोस्ट
गौरतलब है कि निधन के कुछ घंटे पहले ही संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर दुख जताया था। संजय कपूर की मौत से कुछ घंटे पहले उन्होंने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा था कि – अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना बहुत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन घड़ी में शक्ति प्रदान करे।
Terrible news of the tragic Air India crash in Ahmedabad. My thoughts and prayers are with all the families affected. May they find strength in this difficult hour. 🙏 #planecrash
— Sunjay Kapur (@sunjaykapur) June 12, 2025
ये सितारे पहुंचे करिश्मा के घर शौक जताने
संजय की मौत की खबर सुनकर कई बॉलीवुडसितारे करिश्मा से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान भी करिश्मा के घर नजर आए। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी देर रात करिश्मा के घर पहुंचीं। आपको बता दें कि संजय कपूर, दून स्कूल के छात्र रहे हैं और पोलो खेल के बड़े प्रेमी थे। वह अपनी पोलो टीम ‘ऑरियस’ के संरक्षक थे और घटना के समय वो ‘सुझान’ टीम के खिलाफ मैच खेल रहे थे। ‘सुझान’ टीम होटल व्यवसायी जैसल सिंह की है। इस पोस्ट के बाद ही संजय कपूर की अचानक मौत की खबर से लोग काफी हैरान हो गए हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि – ‘यह बहुत ही हैरानी वाली बात है कि कुछ घंटे पहले आपने पोस्ट किया और अब आप चले गए। ओम शांति’।