View All Topics

ਵਿਕਰੇਤਾ ਤੋਂ ਇਸ਼ਤਿਹਾਰ

View All Topics

Search Based Ads

ਖਬਰਿਸਤਾਨ ਨੈੱਟਵਰਕ

ਸਟੋਰੀਜ਼ ਦੇਖੋ

Entry of new faces in Bollywood, Shekhar Kapur daughter Kaveri in Masoom 2, said- there is nepotism in the industry : बॉलीवुड में इन दिनों नए चेहरों की एंट्री हो रही है। इस साल की शुरुआत में कई सारे स्टार किड्स फिल्मों में डेब्यू करते नजर आ रहे हैं। अब इसी बीच पॉपुलर डायरेक्टर शेखर कपूर और एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ती की बेटी कावेरी कपूर ने भी डेब्यू किया है। उनकी नई फिल्म ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। कावेरी ने एक खास इंटरव्यू में अपनी फिल्म पर बात करने के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं। 

कावेरी कपूर से की खास बातचीत

फिल्म ‘मासूम’ के सीक्वल में कावेरी जल्द नजर आने वाली हैं। कावेरी ने कहा, ‘मैं अपने पिता की फिल्म मासूम 2 का हिस्सा होने वाली हूं, जिसमें मैं अपने पिता के अलावा और भी कई सारे मंझे हुए एक्टर्स जैसे नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी के साथ काम करने वाली हूं। मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं। साथ ही, कोई भी मुझे ऐसे नहीं जानता है जितना मेरे पिता जानते हैं। वो मेरे अंदर से मेरा बेस्ट परफॉरमेंस ही निकालकर बाहर लाएंगे। मैं उनसे सीखने के लिए बेताब हूं। 

पिता के साथ काम करने का मौका 

बिल्कुल ये थोड़ा डराने वाली बात है क्योंकि मैं सेट पर एक बच्ची की तरह रहने वाली हूं। मुझे यकीन है कि वो लोग मेरी मदद करने के लिए आगे आएंगे। मुझे सिखाएंगे और अच्छे से गाइड भी करेंगे। मैं बहुत लकी हूं कि मुझे अपने पिता के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। हालांकि वो सिर्फ मेरे पिता है तो मैं उन्हें अपने एक छोटे से टेडी बियर की तरह ही देखती हूं लेकिन अगर मैं एक कदम पीछे लूं और ठीक से उन्हें देखूं तो वो एक सिनेमा जगत के जीनियस की तरह हैं। 

‘मासूम’ सीक्वल पर कावेरी से बात

कावेरी के दोनों माता-पिता बॉलीवुड का बड़ा नाम रहे हैं। शेखर कपूर ने अपने टाइम में कई सारी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की हैं तो वहीं सुचित्रा कृष्णमूर्ती ने 90 के दशक में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है। वो शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां, कभी ना’ में भी नजर आई थीं। कावेरी ने आगे नेपोटिजम जैसे मुद्दे पर भी बात की है। उनका कहना है कि वो इंडस्ट्री में बुरे से भी बुरे समय के लिए तैयार बैठी हैं। 

कावेरी ने किया नेपोटिजम पर रिएक्ट

कावेरी ने कहा, ‘मैं समझती हूं कि बाहर के एक्टर्स को फिल्मी परिवारों से आने वाले एक्टर्स की तुलना में वो मौके नहीं मिल रहे हैं जिनके वो हकदार हैं, जिससे कई लोग गुस्सा भी हैं। मैं समझती हूं कि ये सब बहुत निराशाजनक है और अगर मैं खुद को उनकी जगह रखकर देखूं तो मुझे भी ऐसा ही महसूस होगा लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक डॉक्टर का बच्चा डॉक्टर बनता है। वकील का बच्चा भी वकील बनता है तो नेपोटिजम तो हर फील्ड में है। 

एक्टिंग मेरा जुनून, मैं बहुत ईमानदार

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अपनी पूरी जिंदगी म्यूजिक या राइटिंग जैसी चीजों को करना चाहा है। सिर्फ आर्ट करना चाहती थी। ये बहुत गलत होगा। जबकि म्यूजिक वो चीज है जिससे मुझे सबसे ज्यादा लगाव है। अगर एक्टिंग मेरा जुनून है, जिसके लिए मैं बहुत ईमानदार हूं और वो मुझे बहुत खुशी भी देती है तो मैं उसे अपनी पूरी जिंदगीभर करना चाहूंगी। जहां तक उन लोगों का सवाल है जो हमें नेपो बेबीज बुलाते हैं। 

फिल्म हॉटस्टार पर फरवरी में स्ट्रीम

मैं उनसे पूछती हूं कि अगर वो होते जिन्हें परिवार की वजह से वो मौका मिल रहा है तो क्या वो उसे नहीं अपनाते? जहां तक मुझे लगता है हां जरूर अपनाते।’ बात करें कावेरी कपूर की फिल्म ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ की तो इस फिल्म में वो दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के साथ नजर आ रही हैं। उनकी फिल्म को ‘हम तुम’, ‘फना’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म हॉटस्टार पर 11 फरवरी को स्ट्रीम हुई थी।

Interest Based Ads

|

|

Read this news in :

|

ਜ਼ਰੂਰ ਪੜ੍ਹੋ

इन्हें न भूलें:

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में 3 बदमाशों ने एक युवक

|

|

|

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बच्चों और बुजुर्गों पर आवारा

|

|

|

जालंधर में लगातार बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं के बीच

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का श्री

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब-चंडीगढ़ में ठंड का कहर लगातार देखने

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के

|

|

|

पंजाब से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के जत्थे के

|

|

|

उत्तराखंड में मंगलवार सुबह भूकंप के झटकों से लोग दहशत

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज-आधारित विज्ञापन

शेयर बाज़ार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

ख़बरिस्तान नेटवर्क