[trending_topics]

View All Topics

ਵਿਕਰੇਤਾ ਤੋਂ ਇਸ਼ਤਿਹਾਰ

[trending_news_categories]
[trending_topics]

View All Topics

[breaking_news]

कनाडा में पढ़ाई करने की तैयारी कर रहे भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कनाडा सरकार ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय छात्रों की ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे विदेश में पढ़ाई का सपना देखने वाले युवाओं की चिंता बढ़ गई है।

चार साल की पढ़ाई का खर्च 1.08 करोड़ रुपये से ज्यादा

नवीनतम जानकारी के अनुसार, कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए चार साल की डिग्री की औसत लागत अब 1,77,000 कनाडाई डॉलर (CAD) से अधिक हो गई है। भारतीय मुद्रा में यह रकम 1.08 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठती है।


अगर इसमें रहने-खाने और वीजा प्रक्रिया का खर्च जोड़ दिया जाए तो कुल खर्च करीब 1.5 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है। यह खुलासा ApplyBoard की हालिया रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह अनुमान सिर्फ ट्यूशन फीस का नहीं, बल्कि पूरे चार साल की “कॉस्ट ऑफ लिविंग” यानी रहने-खाने के खर्च को भी शामिल करता है।

हर साल पंजाब से हजारों छात्र जाते हैं कनाडा

हर साल पंजाब समेत भारत के अलग अलग राज्यों से हजारों छात्र कनाडा की ओर रुख करते हैं। ऐसे में फीस बढ़ना उनके लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है। उधर, अमेरिका भी हाल के दिनों में अपने वीजा और इमिग्रेशन नियमों में बदलाव कर भारतीय छात्रों को झटका दे चुका है।