View All Topics

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

खबरिस्तान नेटवर्क

4:05 AM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

Cool electric SUV launched in the market, 567KM range in single charge and safety of 11 airbags : चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर ‘BYD Sealion 7’ को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। बीते ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेश किया था और उसी वक्त इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू की गई थी। 

एग्रेसिव बनाने की कोशिश

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 48.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। BYD का दावा है कि प्रीमियम वेरिएंट 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार 6.7 सेकंड में पकड़ लेता है, जबकि परफॉरमेंस वर्जन 4.5 सेकंड में। हालांकि फ्रंट और रियर बंपर को एक एसयूवी के तौर पर थोड़ा एग्रेसिव बनाने की कोशिश जरूर की गई है। 

बुक हो गईं 1000 कारें

नई ‘BYD Sealion 7’ के कीमतों के ऐलान के साथ ही कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि इस एसयूवी के तकरीबन 1,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। इसकी डिलीवरी आगामी 7 मार्च से शुरू की जाएगी। 17 फरवरी तक इस एसयूवी को बुक करने वाले ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। इन ग्राहकों को 7 साल या 1.50 लाख किमी (जो भी पहले आए) की वारंटी मिलेगी। इसके अलावा 7kW का AC चार्जर फ्री दिया जाएगा।

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)

प्रीमियम 48.9 लाख रुपये

परफॉर्मेंस 54.9 लाख रुपये

लुक और डिज़ाइन

देखने में यह साफ है कि ये कूपे-स्टाइल एसयूवी डिज़ाइन के मामले में काफी कुछ सेडान कर SEAL से शेयर करती है। इसमें वैसा ही हेडलैंप और कनेक्टेड टेललैंप दिया गया है। इसकी लंबाई 4.8 मीटर है और इसमें 2930 मिमी का व्हीलबेस मिलता है। प्रीमियम ट्रिम 19-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आता है, जबकि परफॉरमेंस वेरिएंट में 20-इंच यूनिट दिया गया है। कंपनी ने कुल चार रंगों में पेश किया है जिसमें कॉस्मोस ब्लैक, अटलांटिस ग्रे, ऑरोरा व्हाइट और शार्क ग्रे कलर है।

कार का केबिन

कार के केबिन में 15.6 इंच का बड़ा रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जोकि BYD अल्य मॉडलों में भी दिया जाता रहा है। अन्य फीचर्स में फ्लोटिंग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनशेड के साथ पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। व्हीकल-टू-लोड (V2L) तकनीक की मदद से आप अपनी कार के बैटरी पैक के माध्यम से बाहरी उपकरणों जैसा लैपटॉप इत्यादि को पावर दे सकते हैं।

प्रीमियम और परफॉर्मेंस

Sealion 7 को कंपनी प्रीमियम और परफॉरमेंस सहित दो वेरिएंट में पेश कर रही है। दोनों में एक ही 82.5kWh की क्षमता का LFP ब्लेड बैटरी पैक दिया गया है। प्रीमियम वेरिएंट रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में आता है, जो 313hp और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जबकि परफॉरमेंस वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो 530hp की पावर और 690Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

बैटरी पैक और रेंज

82.5kWh की क्षमता के ब्लेड बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रीमियम वर्जन सिंगल चार्ज में 567 किमी और परफॉरमेंस वर्जन 542 किमी (MIDC के अनुसार) की दूरी तय कर सकता है। इसमें 580 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। पीछे की सीटों को फोल्ड कर के इसके बूट को 1,789 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। फ्रंक के तौर पर 58 लीटर का एक और स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

कार के सेफ्टी फीचर्स

इसमें 11 एयरबैग और ADAS सुइट भी मिलता है। जिससे ये कार सेफ्टी के मामले में भी काफी बेहतर साबित होती है। इसमें 11 एयरबैग और ADAS सुइट भी मिलता है। जिससे ये कार सेफ्टी के मामले में भी काफी बेहतर साबित होती है। BYD SEALION 7 के साथ 7kW का चार्जर दिया जा रहा है। BYD का कहना है कि ये लो वोल्टेज बैटरी पारंपरिक लो वोल्टेज बैटरी की तुलना में 6 गुना हल्की है और इसकी लाइफ 15 साल है।

|

|

Read this news in :

|

Also Must Read

Don't Miss These:

|

|

|

खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर में शुक्रवार को बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के अंतिम संस्कार के बाद फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी किया है। अस्पताल ने कहा कि 6 अक्टूबर को घुम्मन को दाएं कंधे में दर्द और मूवमेंट में दिक्कत के बाद अस्पताल लाया गया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आर्थ्रोस्कोपिक रोटेटर कफ […]

|

|

|

गुड मॉर्निंग जी। आज है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिनमारिया मचाडो को मिला नोबेल का शांति पुरस्कारवेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता मारिया मचाडो को 2025 का शांति का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। पूरा पढ़ें पंचतत्वों में विलीन हुए बॉड बिल्डर वरिंदर घुम्मनइंटरनेशनल बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन पंच तत्वों […]

|

|

|

मारिया मचाडो को मिला नोबेल का शांति पुरस्कारवेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता मारिया मचाडो को 2025 का शांति का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। पूरा पढ़ें पंचतत्वों में विलीन हुए बॉड बिल्डर वरिंदर घुम्मनइंटरनेशनल बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन पंच तत्वों में विलीन हो गए हैं। मॉडल टाउन के श्मशान घाट में […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन पंच तत्वों में विलीन हो गए हैं। मॉडल टाउन के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। घुम्मन को उनके बेटे ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। वहीं घुम्मन के आखिरी बार दर्शन करने […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा में मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर हुई फायरिंग के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 25 वर्षीय भारतीय छात्र अभिजीत किंगरा को पैसे देकर किराए पर लिया था। किंगरा 4 साल पहले स्टूडेंट वीजा पर कनाडा […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों के निर्माण और बिक्री की अनुमति देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। दरअसल 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सर्टिफाइड ग्रीन पटाखों के निर्माण को मंजूरी दी थी, लेकिन यह शर्त रखी थी कि NCR में बिक्री के लिए […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन पंच तत्वों में विलीन हो गए हैं। मॉडल टाउन के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। घुम्मन को उनके बेटे ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। वहीं घुम्मन के आखिरी बार दर्शन करने […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता मारिया मचाडो को 2025 का शांति का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। उन्हें यह सम्मान वेनेजुएला में लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने और तानाशाही से लोकतंत्र की ओर शांतिपूर्ण बदलाव लाने के लिए पिछले 20 वर्षों से किए गए अथक संघर्ष के लिए दिया […]

|

|

|

बॉडी बिल्डर घुम्मन के निधन के बाद अस्पताल पर उठे सवालपंजाब के मशहूर शाकाहारी बॉडी-बिल्डर और फिल्म पर्सनेलिटी वरिंदर सिंह घुम्मन का वीरवार शाम को निधन हो गया। पूरा पढ़ें जालंधर SHO भूषण कुमार केस में SSP को नोटिसजालंधर में फिल्लौर थाने के एसएचओ भूषण कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पूरा पढ़ें पाकिस्तान […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर पंजाब की सियासत में एक बार फिर हलचल मचा दी है। मुलाकात के बाद सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियंका गांधी के साथ फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि अपने मार्गदर्शक, प्रकाशस्तंभ […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क