View All Topics

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

खबरिस्तान नेटवर्क

12:23 PM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

Company LML making a comeback in electric avatar : नब्बे के दशक में मशहूर LML कंपनी इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में कमबैक कर रही है। बीते ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star को शोकेस किया था अब कंपनी इसे लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का कहना है कि CMVR सर्टिफिकेट LML Star के गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के अनुपालन को प्रमाणित करता है, जो हाई-परफॉर्मेंस और सस्टेन मोबिलिटी को दर्शाता है। फिलहाल कंपनी ने अभी इस स्कूटर के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसे कुछ माह में लॉन्च किया जा सकता है। 

OLA-Chetak को टक्कर

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में ख़ासतौर पर स्कूटर्स के बीच खासी प्रतिद्वंदिता देखने को मिल रही है। बीते दिसंबर में चेतक ने बिक्री के मामले में सेग्मेंट के लीडर रहे ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया है अब LML Star भी बाजार में उतरने को तैयार है। माना जा रहा है कि अपने ख़ास लुक, ब्रांड लिगेसी और जबरदस्त रेंज के चलते ये स्कूटर चेतक और ओला को कड़ी टक्कर दे सकता है। बशर्ते स्कूटर को सही कीमत में पेश किया जाए।

360 डिग्री कैमरा भी दिया

इसके कई ऐसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं जो कि आमतौर पर स्कूटर सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलता है। कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को इटली में डिज़ाइन किया गया है। इसके फ्रंट में LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स के साथ ही 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक तरीके से पोजिशन किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को बेहद ही फ्यृचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है। 

ब्लैक-बॉक्स की तरह काम

इसमें दिया गया कैमरा स्कूटर के लिए एक ब्लैक बॉक्स की तरह काम करता है, जो कि ड्राइविंग के समय आगे और पीछे आसपास होने वाली गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। फीचर्स के तौर पर इसमें एम्बीएंड लाइटिंग, इंटिग्रेटेड डीआरएल, बैक लाइट और इंडिकेटर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए, LML स्टार स्कूटर में ABS, रिवर्स पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और बहुत कुछ दिया गया है। 

आकर्षक लुक, दमदार बैटरी 

यह स्कूटर दमदार मोटर और बैटरी के कॉम्बिनेशन के साथ आता है। इसकी रिमूवेबल बैटरी फुटबोर्ड पर लगी है, जिससे आपको सीट के नीचे पार्याप्त स्टोरेज स्पेस मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसके सीट के नीचे दो फुल फेस हेलमेट रखे जा सकते हैं। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस स्कूटर को कंपनी ने बिल्कुल ही एडवांस और मॉर्डन लुक दिया है। LML Star का इलेक्ट्रिक मोटर 5.87 kW का पीक पावर आउटपुट देता है। 

सिंगल चार्ज में 200 किमी रेंज

कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज देगा। पिकअप के मामले में भी ये स्कूटर काफी शानदार है। डुअल-टोन बॉडी, 14-इंच के पहिये पर आने वाला ये स्कूटर 90 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। कंपनी के एमडी और सीईओ योगेश भाटिया ने कहा, “LML Star के लिए CMVR प्रमाणपत्र प्राप्त करना दर्शाता है कि हम टेक्नोलॉजी और सेफ्टी दोनों में हाई इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को पूरा करते हैं। अपने एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ, LML Star भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। 

|

|

Read this news in :

|

Also Must Read

Don't Miss These:

|

|

|

पंजाब में अब रात के समय ठंड बढ़ने लगी है, जबकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ शांत होने के बाद से औसतन तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन राज्य का तापमान अभी भी सामान्य से 2.2 डिग्री कम बना हुआ है। वही […]

|

|

|

पंजाब के मोहाली के सेक्टर-82 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ढाई साल के बच्चे की दूध पीने के बाद दम घुटने से मौत हो गई। मां ने बच्चे को दूध पिलाकर सुलाया था, लेकिन कुछ देर बाद बच्चे ने दूध की उल्टी की, जिससे दूध उसकी सांस नली में चला गया […]

|

|

|

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शनिवार देर रात भीषण गोलीबारी हुई। अफगान सैनिकों ने सीमा पार कई पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया। अफगान तालिबान ने दावा किया कि यह कार्रवाई पाकिस्तान के तीन दिन पहले किए गए हवाई हमलों के जवाब में की गई है। अफगान मीडिया टोलो न्यूज के अनुसार, इस हमले में 12 […]

|

|

|

जालंधर में आज बिजली कट लगेगा, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का समाना करने पड़ेगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान आज 12 अक्तूबर को 66 के.वी. सर्जिकल कॉम्प्लेक्स सब-स्टेशन से जुड़े 11 के.वी. दोआबा, रघु, जूनेजा, जालंधर कुंज, फ्रैंड्स और कपूरथला फीडर की बिजली […]

|

|

|

पाकिस्तान में नमाज के बाद लोगों पर हमलापाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चनाब नगर में शुक्रवार को उस समय दहशत फैल गई, जब अहमदी समुदाय के प्रमुख धार्मिक स्थल बेत-उल-महदी मस्जिद पर आतंकियों ने हमला कर दिया। पूरा पढ़ें पंजाब के इस जिले में लगी सख्त पाबंदियाअमृतसर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रोहित गुप्ता ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : समाज सेवा और युवाओं के बीच अपनी मुखरता के लिए पहचाने जाने वाले अनमोल खन्ना को हल्का कैंट (Jalandhar Cantt Constituency) का मीडिया इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उनकी जनसेवा की भावना, समर्पण और पिछले सामाजिक कार्यों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। जनता के मुद्दों को उठाना […]

|

|

|

पंजाब में 3 दिन तक कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावितजाब में रेल यात्रियों को आने वाले 3 दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे विभाग ने 12, 13 और 14 अक्टूबर के लिए ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी किया है। पूरा पढ़ें पाकिस्तान में नमाज के बाद लोगों पर हमलापाकिस्तान के पंजाब प्रांत […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका ने ईरान के तेल और गैस व्यापार को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अमेरिकी प्रशासन ने ईरान के अरबों डॉलर के तेल और गैस उत्पादों को वैश्विक स्तर पर भेजने में शामिल 50 से अधिक व्यक्तियों, कंपनियों और जहाजों पर बैन लगा दिया है। इन बैन की गई […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के फाजिल्का शहर स्थित ऐतिहासिक शिरोमणि भगत नामदेव गुरुद्वारा साहिब में शनिवार को उस समय तनाव फैल गया, जब गुरुद्वारा कमेटी की प्रधानगी (अध्यक्षता) को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस हिंसक झड़प में कम से कम 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए […]

|

|

|

हंस राज महिला महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग की छात्राओं ने ‘प्लास्टिक फ्री फ्यूचर’ और ‘एयर पॉल्यूशन कंट्रोल’ विषयों पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में फाइन आर्ट्स और मल्टीमीडिया विभाग की छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को पर्यावरण […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क