सभी टॉपिक देखें

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

हमें फ़ॉलो करें:

3:42 PM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मशहूर शाकाहारी बॉडी-बिल्डर और फिल्म पर्सनेलिटी वरिंदर सिंह घुम्मन का वीरवार शाम को निधन हो गया। उन्होंने अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान दो हार्ट अटैक आने के बाद दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है।

अस्पताल पर लापरवाही के आरोप
घुम्मन को कंधे के एक छोटे से ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनके करीबियों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके दोस्त अनिल गिल और अन्य लोगों का कहना है कि इलाज के दौरान घुम्मन का शरीर नीला पड़ गया था। उनका आरोप है कि अस्पताल ने लापरवाही बरती है और वे मांग कर रहे हैं कि उनके शरीर के अचानक नीला पड़ने की जाँच की जाए। दोस्तों ने अस्पताल पर घुम्मन की फाइल इधर-उधर करने का भी आरोप लगाया है।

अस्पताल जल्द जारी करेगा मेडिकल रिपोर्ट
इस मामले पर फोर्टिस अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रोमी ने कहा कि अस्पताल जल्द ही वरिंदर घुम्मन की मौत को लेकर एक मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा।

पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी – मंत्री
वहीं, घुम्मन के घर शोक व्यक्त करने पहुँचे मंत्री मोहिंदर भगत ने आश्वासन दिया है कि मौत के कारणों की जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी बात की है।

पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी घुम्मन की मौत को संदेहास्पद बताते हुए जाँच की मांग की है और परिवार के लिए न्याय की बात कही है।

मॉडल टाउन में 3 बजे किया जाएगा अंतिम संस्कार
वरिंदर घुम्मन का पार्थिव शरीर देर रात जालंधर स्थित उनके घर लाया गया, जहां परिवार और परिचितों में कोहराम मच गया। घर के बाहर भारी भीड़ जमा रही, हर कोई नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर करीब 3 बजे जालंधर के मॉडल टाउन स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।

|

|

Read this news in :

|

ज़रूर पढ़ें

इन्हें न चूकें:​

|

|

|

जालंधर के पठानकोट चौक के पास आर्मी ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और आर्मी ट्रक दोनों पलट गए। राहत यह रही कि दोनों वाहनों के चालक समेत सभी लोग सुरक्षित बच गए। जांच में जुटी पुलिस सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू […]

|

|

|

शादी वाले घर में दिनदहाड़े 80 लाख की डकैती हरियाणा के करनाल जिले में सोमवार सुबह बड़ी वारदात हुई, जहा सुभाष कॉलोनी में पाच बदमाशों ने ठेकेदार के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की। पूरा पढ़ें अयोध्या में राम मंदिर पर फहराई धर्मध्वजा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिन बाद सोमवार को […]

|

|

|

जालंधर के वेस्ट हल्के स्थित पारस एस्टेट में 13 साल की बच्ची की हत्या मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी को सिविल अस्पताल से छुट्टी देकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसका रिमांड हासिल कर लिया।वहीं दूसरी ओर, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ADCP आकृषि जैन और DCP नरेश डोगरा के साथ […]

|

|

|

पाकिस्तान ने सोमवार की आधी रात अफगानिस्तान के खोस्त, कुनार और पक्तिका प्रांतों में एयरस्ट्राइक की। खोस्त के मुगलगई इलाके में एक घर पर हुए हमले में 9 बच्चों और एक महिला समेत 10 नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने दी। उन्होंने बताया कि हमला रात करीब 12 बजे […]

|

|

|

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिन बाद सोमवार को ऐतिहासिक क्षण आया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर के 161 फीट ऊँचे शिखर पर धर्मध्वजा फहराई। अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाने पर 2 किलो की केसरिया ध्वजा ऊपर उठी और मंदिर का औपचारिक रूप से संपूर्ण […]

|

|

|

सरकार 2026 तक 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट बनाने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया भी ऐसा कदम उठा चुका है। जिसके बाद अब मलेशिया ने यह बड़ा फैसला लिया है । मलेशिया का कहना है कि यह निर्णय बच्चों को ऑनलाइन खतरों […]

|

|

|

हरियाणा के करनाल जिले में सोमवार सुबह बड़ी वारदात हुई, जहा सुभाष कॉलोनी में पाच बदमाशों ने ठेकेदार के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की। यह घटना एसपी कैंप ऑफिस से महज 100-150 मीटर की दूरी पर घटी। बदमाश लगभग 45 मिनट तक घर में रुके रहे और महिलाओं के गहने, घर में रखा कैश […]

|

|

|

दिल्ली-NCR में पिछले दो से तीन सप्ताह से लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार बना हुआ है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी माना जाता है। लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी सरकारी […]

|

|

|

पंजाब के जालंधर के पार्क स्टेट में 13 साल की नाबालिग बच्ची की कथित रेप की कोशिश और हत्या के मामले ने राजनीति में तीखी हलचल मचा दी है। सोमवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। चन्नी ने कहा […]

|

|

|

इथियोपिया के अफार क्षेत्र में स्थित हेली गुब्बी ज्वालामुखी रविवार को 12 हजार साल बाद अचानक फट गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि राख और सल्फर डाइऑक्साइड का गुबार लगभग 15 किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंच गया और लाल सागर पार करते हुए यमन व ओमान तक फैल गया। सोमवार रात करीब 11 बजे यह राख […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क