ख़बरिस्तान नेटवर्क : शहर के जाने-माने व्यक्तित्व डॉ. चमन लाल गुप्ता (पति स्व. श्रीमती निर्मला देवी) का 7 दिसंबर 2025 को स्वर्गवास हो गया है। उनके आकस्मिक निधन से गुप्ता और नोहेरिया परिवार सहित स्थानीय समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परिवार द्वारा विशेष प्रार्थना और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं।
श्री महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित होगा कार्यक्रम
डा. चमन लाल गुप्ता के निमित्त रखे गए पाठ का भोग और रस्म क्रिया का कार्यक्रम 22 दिसंबर 2025 को निर्धारित किया गया है। यह रस्म दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच जेल रोड स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में संपन्न होगी। परिवार ने सभी सगे-संबंधियों और परिचितों को इस शोक सभा में शामिल होने की सूचना दुखी हृदय से दी है।
शोक संतप्त परिवार और शुभचिंतक
इस कठिन समय में पूरा परिवार गहरा शोक व्यक्त कर रहा है। शोकग्रस्त सदस्यों में उनके पुत्र संजीव और राजीव गुप्ता, पुत्रियां कंचन और डा. कुसुम सहित उनके भाई मनोहर लाल, नरेश, पवन और भारत भूषण गुप्ता शामिल हैं। साथ ही उनके पौत्र-पौत्रियां और पूरा गुप्ता व नोहेरिया परिवार इस अपूरणीय क्षति से मर्माहत है। समाज के विभिन्न वर्गों ने डा. चमन लाल गुप्ता जी को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।



