View All Topics

ਵਿਕਰੇਤਾ ਤੋਂ ਇਸ਼ਤਿਹਾਰ

View All Topics

Search Based Ads

ਖਬਰਿਸਤਾਨ ਨੈੱਟਵਰਕ

ਸਟੋਰੀਜ਼ ਦੇਖੋ

खबरिस्तान नेटवर्क: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज की है। यह शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम वेंकटेश के द्वारा दर्ज करवाई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस विभाग की ओर से स्पष्टीकरण पत्र भी जारी किया गया है। पुलिस ने साफ किया है कि वेंकटेश के द्वारा की गई शिकायत पर पहले से ही  123/2025 के अंतर्गत मामला कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में पंजीकृत है और इस मामले की जांच चल रही हैं। 

जांच प्रक्रिया जारी है 

पुलिस के द्वारा जारी आधिकारिक पत्र में यह कहा गया है कि आपके द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायत प्राप्त हो चुकी है। आपकी शिकायत में उल्लिखित घटना के संबंध में पहले ही  Crime No. 123/2025 के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा चुका है और जांच प्रक्रिया चल रही है। अत: आपकी शिकायत की भी इसी क्रम में जांच की जाएगी। 

निष्पक्ष तरीके से होगी जांच 

इस घटनाक्रम से यह साफ है कि विराट कोहली के खिलाफ की गई शिकायत को पुलिस गंभीरता के साथ ले रही है और जांच के अंतर्गत समावेशित कर रही है। फिलहाल इस शिकायत में उठाए गए मुद्दों की प्रकृति और आरोपों का विवरण भी सामने नहीं आया है जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी। इस पर और विवरण सामने आने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत जांच निष्पक्ष तरीके से ही होगी। 

भगदड़ मामले में दर्ज हुई तीसरी एफआईआर

कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में कॉलेज के छात्र सी. वेणु की शिकायत के आधार पर तीसरी एफआईआर दर्ज हुई है जो 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित आरसीबी विजय परेड के दौरान घायल हो गया था। एफआईआर के अनुसार, गेट नंबर 6 पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान बैरिकेड गिरने से शिकायतकर्ता के पैर में गंभीर चोट आई थी। वेणु ने आरोप लगाया कि आरसीबी कार्यक्रम आयोजक डीएनए और केएससीए भीड़ को नियंत्रित करने में विफल रहे और उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं की। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि बिना टिकट के प्रवेश की अनुमति दी गई थी, जिससे हजारों प्रशंसक कार्यक्रम स्थल पर आ गए। वहीं, पुलिस ने पुष्टि की है कि पहले से दर्ज मामले के तहत शिकायत की जांच की जा रही है। 

बुधवार को मची थी भगदड़

गौरतलब है कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बुधवार की शाम मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले में कब्बन पार्क पुलिस थाने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स (जो इवेंट की आयोजन कंपनी थी), कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।  डीएनए के तीन स्टाफ मेंबर्स किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू को पुलिस ने हिरासत में लिया है फिलहाल इनसे कबन पार्क थाने में पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ की कमान शेषाद्रिपुरम एसीपी प्रकाश संभाल रहे हैं मामले से जुड़ी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। 

CM स‍िद्धारमैया ने ल‍िया था पुल‍िस पर एक्शन

इस मामले में इससे पहले सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को बेंगलुरु भगदड़ का जिम्मेदार माना था इसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड कर दिए गए थे। बाद में कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। 

Interest Based Ads

|

|

Read this news in :

|

ਜ਼ਰੂਰ ਪੜ੍ਹੋ

इन्हें न भूलें:

|

|

|

|

|

|

Grok से अश्लील तस्वीरें नहीं बनेंगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X

|

|

|

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने कंटेंट मॉडरेशन में हुई अपनी

|

|

|

पंजाब और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज-आधारित विज्ञापन

शेयर बाज़ार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

ख़बरिस्तान नेटवर्क